दिनाँक 10/09/2020 से पिथौरागढ़ पुलिस (Pithoragarh Police) द्वारा शुरू की गयी “1 मिनट प्लैंक चैलेंज (1 Minute Plank Challenge)” मुहीम में लोग बड़ चढ़कर हिस्सा लेते नज़र आ रहे हैं, सोशल मीडिया के जरिये शुरू किए गए इस आमंत्रण का उद्देश्य खुद को शारीरिक और मानसिक तरीके से स्वस्थ रखना है । इस चैलेंज में टॉप 3 मोटिवेटर्स को एस. पी. पिथौरागढ़ प्रीति प्रियदर्शनी (Preeti Priyadarshini) द्वारा प्राइज भी घोषित किया गया है ।
थल के युवा भी कर रहे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिये एक्सरसाइज
थल के वाकिंग गुप्र के लीडर सीमा बिष्ट के नेतृत्व मे थल के महिलाओं सहित बालिका एवं युवाओं ने पुलिस अधीक्षक मैडम का चैलज को मानते हुए एक्सरसाइज कर रहे है ये मौजूद रहे सुरेश कार्की, अनिल सिंह, प्रियांशु जोशी, कमला कन्याल, नीता पपनै, हन्शा पानू, दीपा गोस्वामी, विमला कोरंगा, सोनी पानू सहित सभी लोग 4 किलोमीटर दौड़ लगाते है, और फिर एक घन्टा एक्सरसाइज करते है, गुप्र मे अभी करीब 30 लोग है।