जैसा की आपको पता होगा उत्तराखंड मै बना भारत का सबसे लंबा झूला पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अभी भी वाहनो के लिए हरि झंडी नही मिली है | फिल्हाल नई टिहरी के डोबरा चांठी पुल (Dobra Chanti Bridge) पर वाहनों का ट्रायल शुरू हो गया है।
आओ जाने डोबरा चाँठी पुल टिहरी डैम (Dobra Chanti Bridge)
पीडब्ल्यूडी के द्वारा पुल पर कुल 14 वाहनों को लोड के साथ 30 – 30 मीटर की दूरी पर खड़ा किया गया है। जिसमे पुल की भार शमता की भी जांच चल रही है। जैसे ही तीन चरणो का ट्रायल पूरा हो जायेगा, आम जनता के लिए इसको खोल दिया जायेगा जिसमे दोनो और बैरी केटर लगाए जायेंगे जिससे निम्यित वाहन ही पुल से गुज़ारे जायेंगे।