यह तो तय है कि अब उत्तराखंड मै दो राजधानी होनी है, साथ ही सालों से चले आ रहे कशमकश को दरकिनार करते हुए साफ कर दिया है कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना देंगे।
मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण (GairSain) उत्तराखण्ड सचिवालय भराड़ीसैंण का शिलान्यास किया। जिसकी अभी अनुमानित लागत 100 करोङ के पार है। भराङीसैण में विधानसभा भवन के बाद अब सचिवालय भी जल्द ही बनने वाली है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 240 करोड़ 16 लाख 18 हजार रूपए के अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत, विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, श्री महेन्द्र भट्ट, जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति एस भदौरिया सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे |