देवो की नगरी उत्तराखण्ड मै वैसे तो बहुत से जल प्रपात (झरने) है लेकिन बिर्थी फॉल की बात ही अनोखी है। तेजम से लगभग 15 km की दूरी पर स्थित बिर्थी फॉल (Birthi Falls) हरे भरे जंगलों तथा मजबूत चट्टान के ऊपर से गिरता हुआ जो लगभग 125 m की ऊंचाई से गिरता है।
यह जल प्रपात दूर दूर से आने वाले पर्यटकों को रुकने पर मजबूर कर देता है। झरने के सामने खड़े होकर चेहरे पर पड़ने वाली इसकी पानी की बूंदों से सफर की सारी थकान दूर हो जाती है। इस झरने के जितने करीब पहुंचते हो आपको उतना ही रोमांचित करता है सूरज की तिरछी किरणें पड़ने पर इसके आस पास हमेशा ही एक सुन्दर सा इन्द्रधनुष बनता है। मुंस्यारी को प्रवास करने वाले पर्यटकों को इसके दर्शन हो ही जाते है। मूंस्यारी से लगभग 35 km पहले यह झरना पड़ता है।
Things to know about Munsiyari
पर्यटन का महत्व (Birthi Fall, Munsiyari)
पर्यटन की दृष्टि से देखा जाए तो देश के कोने कोने से लोग इसको देखने आते है। इसके आस पास बैठकर सर्द वादियों में चाय का लुफ्त उठाते तथा मैगी प्वाइंट की मैगी भी काफी पसंद की जाती है। जिस से आसपास के लोगो को रोजगार भी मिलता है।
अन्य महत्व (Importance of Birthi Fall)
जैसा कि यह झरना पर्यटन को बखूबी बढ़ावा देता है साथ ही इस झरने का पानी गांवों में खेतों की सिंचाई तथा पीने के काम में आता है और जंगल में चारा चरने आए मवेशियों की भी प्यास बुझाता है।