अभी तो लॉक डाउन पूरी तरह से खुला भी नही फिर भी पिथौरागढ़ मुख्य शहर मे पार्किंग को लेकर काफी समस्याएं सामने आ रही है गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ी करने से जाम के हालात उत्पन्न हो रहे है।
इसी कड़ी मैं आज दिनांक 21 September 2020 जिले के जिलाधिकारी महोदय श्री विजय कुमार और पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा किया गया पार्किंग स्थलों का निरीक्षण। साथ ही लगातार हो रही वाहनों की संख्या मे वृद्धि भी इसका मुख्य कारण माना जा रहा है। वाहनों की लगातार वृद्धि से यातायात व्यस्थाओं मैं अवरोध हो रहा है। पिथौरागढ़ से जाने वाले सभी टैक्सी स्टैंडों का जायज़ा भी लिया गया तथा उनके लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थलों का चयन किया गया। जिस से शहर मे जाम की स्थिति न बने।
टैक्सी यूनियन के सहयोग से टैक्सी की संचालन व्यस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा।
सभी टैक्सी स्टैंड के चालकों तथा टैक्सी के मालिकों के साथ पूर्व मैं हुई वार्ता को आगे बढ़ाते हुये वैकल्पिक टैक्सी स्टैंड को चिन्हित किया गया | अतिरिक्त टैक्सी स्टैंड बन जाने से जो गाड़ियां रोड के किनारे खड़ी होती है तथा जिनसे जाम की समस्या होती थी वह पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।
कुल 6 जगह चिन्हित किए गए जिनका विवरण रुट के हिसाब से कुछ इस तरह है।
- चण्डाक रोड से आने वाले वाहनों हेतु गैस गोदाम के सामने पी0 डब्लू0 डी0 गैस्ट हाउस के पास दो स्थानों पर व टी0आर0सी0 के सामने एक स्थान पर पार्किंग स्थल का चयन किया गया ।
- मढ़ सिरौली, पण्डा, वास्ते, धनौड़ा, रई की ओर से आने वाले लोकल वाहनों के लिए ग्रिफ बैण्ड के पास पार्किंग स्थल का चयन किया गया ।
- थल, मुवानी, बुंगाछीना, बीसाबजेड़ से आने वाले वाहनों हेतु पण्डा बाईपास डी0 आर0 डी0 ओ0 सड़क पर पार्किंग स्थल का चयन किया गया ।
- धारचूला, मुनस्यारी, मदकोट, जौलजीबी, बरम, अस्कोट, डीडीहाट, सिंघाली, भागीचौरा, झूलाघाट, वड्डा क्षेत्र से आने वाले वाहनों हेतु ए0पी0एस0 स्कूल के सामने पार्किंग स्थल का चयन किया गया ।
- जाख-पुरान, बिषाड़, मेलडुंगरी तथा आठगाँव सिलिंग, बड़ावे क्षेत्र से आने वाले वाहनों हेतु ऐंचोली बड़ावे रोड पर डी0 एल0 शाही जी0 जी0 आई0 सी0 व प्राईमरी स्कूल ऐंचोली के पास पार्किंग स्थल का चयन किया गया ।
- टनकपुर, लोहाघाट, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बेरीनाग, गंगोलीहाट क्षेत्र से आने वाले वाहनों हेतु धमौड़ में श्री सिद्धेश्वर मंदिर से 400 मीटर ऊपर एन0 एच0 09 में पार्किंग स्थल का चयन किया गया ।