पाखूं के हलियाडोब लछिमा ऊणी सिरतौली मोटर मार्ग 10 जुलाई को दशौली के मूलनारायण मंदिर के पास भारी बारिश व बज्रपात से 30 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई, जिससे तीन ग्राम पंचायत दशौली, लछिमा तथा ऊणी सिरतौली के लोगों का आवागमन अवरुद्ध होने से जहाँ लोगो के सामने राशन,गैस का संकट खड़ा हो गया.वही लोगों को बाजार से जरुरी सामान, बैंक से रूपये निकलने के लिए 9 किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही थी | पीएमजेएसवाई की यह सड़क हलियाडोब से ऊणी सिरतौली तक 25 किमी हैं | सामाजिक कार्यकर्ता लक्षमण सिंह कार्की ने बताया विभाग को बहुत पहले बता दिया था लेकिन तीन माह के बाद भी कोई सुधि नहीं ली |
फोटो- 1 दिनेश चंद्र पाठक ग्रामीण लछिमा गांव:
सड़क बंद हो जाने से लोगों को रोज 9 किमी की दौड़ लगानी पड़ रही हैं | राशन, गैस की किल्लत हो गई हैं, ग्रामीण कंधे में ढ़ो कर अपनी जरूरत का सामान बड़ी मुश्किल से ला पा रहे हैं | उन्होंने बताया पीठ पर कितना सामान आ पायेगा |
फोटो- 2 विद्या सागर पाठक ग्रामीण लछिमा गांव:
सड़क बंद होने से बीमार लोगों को पैदल बड़ी मुश्किल से डोली में लाना पड़ रहा हैं | अभी तो दिन पूर्व ही गांव का ट्रांसफार्मर फुंक गया था, जिसे लठ्ठे के सहारे बड़े मशक्कत से दो दिन बाद गांव में पहुंचाया जा सका | तीन महीने से यह सड़क बंद हो जाने से गांव के लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं | जन जीवन बिलकुल अस्त ब्यस्त होकर रह गया हैं.चार हजार आबादी वाला इलाका हर तरह के संकट से गुजर रहा है |