जुलाई को ‘मनरेगा में पत्थर तोड़ने को मजबूर हैं अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद से कई जनसंगठन दिव्यांग खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आए हैं।
भारतीय ओलंपिक महासंघ के महासचिव राजीव मेहता, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की ओर से जारी चेक ओलंपिक संघ को दिया। इसके बाद शनिवार को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री श्री केदार जोशी जी ओलिंपिक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र लुंठी जी, राजेंद्र भट्ट जी, महासचिव ललित पंत जी ने दिव्यांग क्रिकेट खिलाडी राजेंद्र धामी के घर जाकर उन्हें 50 हजार रुपये का चेक सौंपा |
दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी ने ओलंपिक संघ का आभार जताया। इस मौके पर ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र लुंठी ने कहा कि आगे भी अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी की पूरी मदद की जाएगी |
उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री श्री केदार जोशी जी जो एक व्यावहारिक कुशल जननेता होने के साथ एक समाजसेवी भी है, उनके द्वारा राजेन्द्र सिंह धामी जो को सरकारी नौकरी देने के लिए सरकार के समक्ष बात रखने और प्रयास करने की घोषणा भी हुयी जिसके लिए अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर ने आभार जताया है |