वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर के लिए चुने गए पिथौरागढ़ के आशुतोष | सीडीएस परीक्षा में देश में प्राप्त किया दूसरा स्थान
बहुत – बहुत बधाई
सीमांत जिले के मेधावी युवा आशुतोष दिगारी (Ashutosh Digari) भारतीय वायु सेना फ्लाइंग आफिसर के लिए चुने गए हैं। उन्होंने सीडीएस परीक्षा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए इंडियन एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में ज्वाइन कर लिया है। कनालीछीना विकास खंड के रहने वाले आशुतोष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डानबास्को स्कूल से ली। उन्होंने इसी वर्ष चेन्नई से इंजीनियरिग के अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी की। अपनी प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने सरस्वती विहार कालोनी में रहने वाले अपने नाना भवान सिंह भंडारी और नानी महेश्वरी भंडारी के साथ रहकर पूरी की। आशुतोष के पिता कुंडल सिंह दिगारी जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रप्रयाग में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। उनकी सफलता से सीमांत जिले में खुशी का माहौल है। तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।