हल्द्वानी – ज्योलीकोट राष्ट्रीय राजमार्ग (Haldwani – Jyolikote National Highway) पर कार खाई में गिर गयी लेकिन इसका पता लगभग दो दिन बाद शुक्रवार को चला कब लोगों ने खाई में गिरी कार देखी। जिसमे से हादसे के शिकार युवा हल्दूचौड़ तथा हल्द्वानी के रहने वाले थे। यह हादसा भवाली के आस पास भूमियाधर नामक क्षेत्र पर हुआ।
जिसकी सूचना लोगों ने शुक्रवार को तल्लीताल थाने और ज्योलीकोट पुलिस चौकी में दी। नैनीताल सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची तो सैंट्रो कार संख्या यू. ए. ०४ इ. ३३३० (UA 04E3330) गहरी खाई में 500 मीटर नीचे मिली। जब टीम गावं वालों साथ नीचे खाई मे उतरे तो वहाँ तीन युवको के शव भी मिले। कड़ी मशकत्त के बाद शवों को ऊपर निकाला गया। जिसमे मृतकों की शिनाख्त हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा निवासी शुभम कांडपाल तथा दो युवक हल्दूचौड़ निवासी गिरीश जोशी और गणेश पांडे के रूप मई हुई।
थानाध्यक्ष्य विजय मेहता ने बताया की 18 नवंबर की रात को तीनों युवक सुयालवाड़ी में शामिल होकर हल्द्वानी को लौट रहे थे। उसके बाद से दो दिनों से पुलिस इनकी तलाश में थी जिसके बाद गावं वालो की सुचना मिलने पर उनके शव खाई में मिले। तीनो युवकों के शव पोस्टर्माटम के लिए हल्द्वानी भेज दिए गए हैं।