28 Nov 2020 से प्रारंभ होने जा रहा है Indian Idol 2020
जो उतराखंडी लोगो के लिए खास इसलिए भी है क्योकि इस बार उतराखंड का सितारा एक बार फिर अपनी चमक छोड़ने वाला है।
सभी के दिलों मै अपनी आवाज़ से छाप छोड़ चुके उतराखंड के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) जो वॉयस इंडिया सीज़न 1 से विजेता रह चुके है। पवनदीप संगीत और गीतों की सभी शैलियों के लिए सर्वश्रेष्ठ अद्भुत लाइव कलाकार में से एक पूरे भारत और दुनिया भर में 1200 से अधिक शो कर चुके है।
Visit Pawandeep Rajan Facebook Page here
उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप को बचपन से ही बाध्य यंत्रों को बजाने का हुनर आ गया था लगभग 3 साल की उम्र मै तबला बजाना शुरू कर दिया था। संगीत का हुनर पवन को विरासत मै ही मिला। प्रसिद्ध कुमाऊनी लोक गायक सुरेश राजन के पुत्र है। बचपन से ही पवन संगीत के माहौल मै रहा तथा पिता ने संगीत की ट्रेनिंग देनी शुरू की जिसपर पूरी तरह खरा उतरा। पवन का हिंदी गीतों के साथ साथ कुमाऊनी गीतों में भी अच्छा योगदान है। उत्तराखंड के शहीदों पर भी भावुक गीतों को अपनी आवाज़ दी है।