पिथौरागढ़ मे लगातार गुलदार (Leopard in Pithoragarh) की दहशत बनी हुई है। गुलदार अब वनों से निकलकर आबादी इलाकों मे पहुँच चुके हैं। इससे वनों के पासपास के गांवों में दहशत का माहौल है। शिकार की तलाश में गुलदार गांवों मे इंसानो पर भी हमला करने लगे हैं। पिछले दिन ही पौड़ गांव मे गुलदार ने एक बच्चे पर किया था और अभी इस बात को दो दिन भी नहीं हुए और ये दूसरा हमला पुनेरी गांव मे हो चुका है। गुलदार अब अलग – अलग जगह सक्रिय हो हो रहा है। इसके आतंक को रोकने मैं असफल साबित हो रहे रहे वन विभाग पर जनता का आक्रोश बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी के नेतृत्व मे अलग – अलग टीम बनाकर पौंड, पपदयो, सुकोली के विभिन्न क्षेत्रों में गस्त की गयी। जब पौंड गांव में एक 8 साल के बच्चे पर हमला हुआ था, तो इस क्षेत्र मे पिंजरा लगाया बताया गया है पर ऐसा लगता है गुलदार इसके पास भी नहीं आ रहा है। वन विभाग ने लोगो से हर वक़्त सतर्क रहने की बात कही है।