पिथौरागढ़ सेना भर्ती कार्यालय के तहत मार्च माह में रानीखेत छावनी में हुई सेना भर्ती की लिखित परीक्षा एक नवंबर को पिथौरागढ़ जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में होगी।
सेना भर्ती निदेशक की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि रानीखेत में चिकित्सा परीक्षण के बाद जिन अभ्यर्थियों को सेना चिकित्सालय पिथौरागढ़ और बरेली में हुए पुन: चिकित्सा परीक्षण में फिट घोषित किया गया है उन्हें 16 अक्टूबर से पिथौरागढ़ भर्ती कार्यालय से प्रवेश पत्र जारी किए जायेंगे। 16, 20 और 23 अक्टूबर को मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट, देवलथल, बेरीनाग, गणाईगंगोली तहसील के अभ्यर्थियों को और 17, 21 एवं 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़, थल, कनालीछीना, बंगापानी तहसील के अभ्यर्थियों को प्रात: 8.30 बजे से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
जो अभ्यर्थी पुन: चिकित्सा परीक्षण से वंचित रह गए थे वे इस अवधि में अपना परीक्षण सेना चिकित्सालय से करा सकते हैं। फिट घोषित किए गए अभ्यर्थियों को 28 अक्टूबर को भर्ती कार्यालय से प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा और प्रवेश पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को फेस मास्क, ग्लब्ज, सैनिटाजर साथ लाना होगा। एक नवंबर को मध्याह्न 12 बजे से होने वाली लिखित परीक्षा के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रात: पांच बजे बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल पहुंचना होगा। बायोमैट्रिक उपस्थिति के बाद ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेगा।