जैसा की सबको विदित है कि पिथौरागढ़- घाट मोटरमार्ग (Pithoragarh – Ghat Road) पर निर्माण कार्य चल रहा है इसी के चलते प्रशासन ने निर्णय लिया है कि दिनाँक 10-10-2020 से 16-10-2020 तक निर्माण कार्य हेतु सुबह 8:30 से दिन 2:30 तक आवाजाही पर रोक रहेगी।
अधिशाषी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने दिनाँक 23-09-2020 को अपने पत्र में अवगत कराया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग 125 मे गुरना मंदिर की ऊंचाई अत्यधिक होने के कारण पत्थर गिरने का भय बना हुआ है। अतः उन्होंने अनुरोध किया है कि जनहित और कार्यहित को देखते हुए उक्त मोटर मार्ग मे आवागमन प्रातः 8 बजे से दिन 1 बजे तक तथा 2 बजे से सायं 5 बजे तक आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाये ।
उनके पत्र की महत्ता को देखते हुए पिथौरागढ़ – घाट मोटर मार्ग के स्थान पर गुरना के समीप पहाड़ कटिंग के मध्य सुबह 8:30 से दिन 2:30 बजे तक आवाजाही पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। कार्यवाही संस्था 2:30 बजे बाद यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करेगी तथा यह बताया गया है कि आक्स्मिस्ता के दृष्टिगत पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग का प्रयोग किया जाये।