Skip to content

रानीबाग पर टू – लेन पुल का निर्माण कार्य हुआ शुरू

Ranibag Two Lane Bridge Construction | News Pahadi Log

रानीबाग – भीमताल मार्ग पर आये दिन ट्रैफिक की वजह से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस मार्ग पर एक मात्र यह सिंगल लाइन पुल बना हुआ है जिस कारण एक बार में एक ही साइड के लोग आवाजाही कर सकते है जिससे लोगो को घण्टे भर इंतज़ार करना पड़ता है । इसी से निजाद दिलाने के लिए सरकार ने यहाँ पर टू-लेन पुल बनाने के लिए मंजूरी दे दी है ।

कोरोना के तनाव के बीच एक सुखद खबर आई है कि रानीबाग और भीमताल के आसपास लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रानीबाग स्टील ग्रेडर टू-लेन पुल पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यह पुल संपूर्ण कुमाऊं मंडल को जोड़ता है, इसके बनने से सफर बेहद आसान हो जाएगा। कुमाऊं क्षेत्र के निवासी लंबे समय से यहां पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जनभावनाओं का आदर करते हुए इस पुल का निर्माण शुरू करवाया है।

https://www.facebook.com/625450290808829/posts/3938710442816114/

प्रदेशवासियों के हित के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *