Skip to content

उत्तराखंड मैं स्कूल खोलने को लेकर आया सरकार का बड़ा फैसला

Uttarakhand Schools, News Pahadi Log

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में बुधवार आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्कूल खुलने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए है।

जिनका संचालन इस तरह होगा

पहले चरण में दो नवम्बर से 10 वीं और 12 वीं के सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोले जाएंगे।

सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में पूर्ण रूप से पढ़ाई होगी। डिग्री कॉलेज सहित अन्य कक्षाओं के संचालन पर फैसला अग्रेसित किया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया।

राज्य मै डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज सहित स्कूल स्तर की अन्य कक्षाओं के संचालन दूसरे चरण मै लिया जाएगा। मदन कौशिक जी ने स्पष्ट किया सामान्य तौर पर स्कूल खोलने के दौरान संक्रमण के मामले आने पर स्कूल संचालकों को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता साथ ही गाइड लाइन भी जारी कर दिये जायेंगे स्कूल अगर तय गाइड लाइन का पालन नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में जरूरी कार्रवाई भी की जाएगी।

वही सर्वे की रिपोर्ट की माने तो जिन देशों ने स्कूल खोलने मै जल्दबाज़ी की वहाँ कोरोना के मामले बढ़ते दिखे इस कश्मकश मै सरकार ने सिर्फ बोर्ड की कक्षा का ही संचालन प्रथम चरण मै फैसला लिया।