पिथौरागढ में बेरोजगारों ने मोदी जीके जन्म दिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। साथ ही केक काट कर लोगो को केक खिलाया । बेरोजगार संघ के सदस्य चंचल बोरा ने कहा कि मोदी सरकार ने केवल छलने का काम किया है, और कुछ नही किया है। राज्य सरकार ने भी युवाओं के साथ छलावा किया है । बेरोजगार चंचल बोरा ने कहा 2022 में ये बेरोजगार इस तानाशाही सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा |
मौके पर पंकज जोशी, गोविन्द कफलिया, दिनेश कापड़ी, प्रकाश पांडेय, चंचल बोहरा, अभिषेक बोहरा, राकेश धामी, जगदीश बिष्ट, इमेश सामंत, धीरज जोशी, लोकेश नेगी, जीत बोरा, शुभम कापड़ी, शशि कुमार, घनश्याम चुफाल, पंकज अधिकारी, योगेश सौन मौजूद रहे |
लाइव वीडियो देखें – यहाँ क्लिक करें
यह भी देखो – यहाँ क्लिक करें