देश के सबसे भरोसमंद बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एटीएम से पैसा निकालने के नियमो में बदलाव किए है। आइए जानते है क्या है वो जरूरी जानकारी जो आपको ध्यान में रखनी है।
जैसा कि आपको पता होगा 1 जनवरी 2020 से बैंक ने रात के 8 बजे से सुबह के 8 बजे तक एटीएम से 10 हजार और उस से उपर की रकम निकासी के लिए ओटीपी (One Time Password) की जरूरत होती थी। जो आपके पैसों को और सुरक्षित करता है। लेकिन इसमें बदवाल करते हुए बैंक ने इस सेवा को 18 सितंबर 2020 से 10 हजार से ऊपर की रकम की निकासी के लिए चौबीसों घंटे के लिए कर दिया है।
बैंक का मानना है कि इस बदलाव से धांधली पर रोक लगाई जा सकती है। साथ ही बैंक ने नोटिस जारी कर सभी ग्राहकों को अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने को कहा है।
जाने कैसे करे मोबाइल नंबर रजिस्टर
- आप सीधा अपने ब्रांच जाकर अपने खाते की डिटेल बताकर नंबर रजिस्टर करा सकते है।
- अगर आप SBI का YONO App इस्तेमाल करते है तो वहा से भी अपना नंबर रजिस्टर करा सकते है।
- अगर आपके पास App नही है तो आप अपने नंबर से एसएमएस भेज कर भी इसको दर्ज करा सकते है
- (REG Account Number send to 9223488888)
- ध्यान रहे आपके मोबाइल नंबर पर कम से कम 5 रूपए जरूर हो।
जाने पैसे निकालने में ओटीपी का प्रयोग कैसे करे
जैसे ही आप बैंक एटीएम से 10 हजार से ऊपर पैसे निकलेंगे सारे प्रोसेस वहीं रहेंगे इसमें एक क्रम और बढ़ जाएगा बैंक आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी भेजेगा जो एक निश्चित समय तक कार्य करेगा आपको इस नंबर को दबाना होगा तभी आपके पैसे निकल पाएंगे अन्यथा आप परेशान होंगे।