जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि अनलॉक 4 तक स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने के लिए पूरी तरह से पाबंदी थी, लेकिन अब अनलॉक के अगले चरण मैं इनके खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। अनलॉक 5 (Unlock 5) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। केंद्र ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दी है। वही प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर तक स्कूल – कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी हुए थे। केंद्र के निर्देशों के अनुसार आगे इस संबंध में फैसला राज्य सरकार को सौप दिया हैं।
उत्तराखंड में राज्य सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए इसको 3 चरणों में संपन्न कराने का मन बना लिया है।
जो इस प्रकार है।
चरण 1 कक्षा 9 से 12 तक
चरण 2 कक्षा 6 से 8 तक
चरण 3 कक्षा पांचवी तक
शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर सभी जिलों के अधिकारी शासन को रिपोर्ट सोपेंगे। जिसके बाद कैबिनेट में यह फैसला लिया जाएगा। गुरुवार 1 अक्टूबर को मुख्य सचिव की उपस्थिति में करीब एक घंटे चली बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ उन्होंने कहा कि गांधी जयंती को लेकर आयोजन में सिर्फ शिक्षक शामिल होंगे। सिर्फ शिक्षकों की ही उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिसमे छात्रों को शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) ने बताया कि स्कूलों को खोलने के बारे में हर जिले के जिलाधिकारी से फीडबैक लिया जाएगा। जैसा कि इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।