Skip to content

अनलॉक 4 | जाने क्या है नए बदलाव, कैसे होगी उत्तराखंड मैं एंट्री

Travel in Uttarakhand | Travel in Uttarakhand

अगर आप भी उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुफ्त उठाना चाहते है तो जरूरी होगा कि अनलॉक 4 की गाइड लाइन (Unlock 4 Guidelines for Uttarakhand) का अनुसरण कर जाने क्या है नए बदलाव जो आपको जाननी जरूरी है |

राज्य सरकार की नई गाइड लाइन्स के मुताबिक, उत्तराखंड की यात्रा करने वाले पर्यटकों को अब कम से कम दो दिनों तक रुकने की बुकिंग करानी होगी और इसको सरकार को भी बताना होगा इस से पहले उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को कम से कम सात दिनों की बुकिंग करानी जरूरी की गई थी। नई गाइड लाइन्स के अनुसार, राज्य में आने वाले पर्यटकों को यात्रा से पहले देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड (DSCL) की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।

नई गाइड लाइन्स में बताया गया है कि उत्तराखंड बॉर्डर पर आने वाले टूरिस्ट को 96 घंटे के बीच कराई गई आरटी-पीसीआर/ट्रूनेट/सीबीनेट और एंटीजन टेस्ट (निगेटिव रिपोर्ट) साथ में लाना होगा और स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर अपलोड भी करना होगा। गाइड लाइन्स के अनुसार अगर कोई पर्यटक बिना कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट के साथ आ रहा है, तो इसमे घबराने वाली बात नही है उसके पास विकल्प है कि बॉर्डर चेक पोस्ट, रेलवे स्टेशनों या उत्तराखंड में किसी भी ICMR द्वारा अधिकृत COVID टेस्टिंग लैब में अपने अपने खर्चे पर एंटीजन टेस्ट कराने की सुविधाएं उपलब्ध की हुई है। साथ ही होटल संचालको को भी निर्देश है कि बिना टेस्ट रिपोर्ट के पर्यटकों को रुकने की अनुमति नही दी जाय। साथ ही अगर कोई पर्यटक कोरोना से ग्रसित पाया जाता है तो सरकार को सूचना दे।

अगर कोई व्यक्ति लंबी अवधि के लिए आ रहा है तो उसको 10 दिन घर मे ही नज़रबंद होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *