मनरेगा मे पत्थर तोड़ते अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेन्द्र सिह धामी पर जब आम आदमी पार्टी की नजर पडी तो आश्वासन ना देकर तुरंत मदद का हाथ बढाया और भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजेन्द्र सिह धामी जी को बैंगलोर की स्पोर्ट्स कम्पनी की ओर से बतौर कर्मचारी नियुक्त किया और सालाना 1 लाख 30 हजार का पैकेज धामी जी को दिया जो हर महीने पूर्व कप्तान राजेंद्र सिंह धामी के घर पर पहुँचा दी जायेगी |
अल्मोड़ा मे आप पार्टी के कुमाउ प्रभारी अमित जोशी जी ने और स्पोर्ट्स कम्पनीयो को भी आगे आने को बोला जाए | पिथौरागढ जिले मे आम आदमी पार्टी द्वारा ये दूसरा कारनामा है, इससे पहले दिल्ली के मिंटो रोड मेट्रो ब्रिज मे जल भराव के कारण पिथौरागढ के जाखनी निवासी कुंदन सिह की डूबने से मौत हो गयी थी जिसपर आम आदमी पार्टी द्वारा पिडित परिवार को दस लाख रूपये का आर्थिक सहयोग चैक द्वारा दिया गया था ।