Skip to content

देवभूमि मै एक और रहस्यमई गुफा | प्रकृति का चमत्कार

Uttarakhand News

उत्तराखंड राज्य को देवो की भूमि कहा जाता है जहा सच मै तेतिस कोटि देवता निवास करते है। हर दिन यहां कुछ ना कुछ नया चमत्कार देखने को मिलता है आँखिर हो भी क्यों नहीं जहा देवता खुद निवास करते हो। आजकल ताज़ा खबरों में जो बात सामने आ रही है उसको देवताओं की महिमा बोले या प्रकृति का चमत्कार।

रहस्यमय गुफा

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना विकासखंड के खनपर गांव में एक मंदिर के सौंदर्यीकरण के दौरान की जा रही खुदाई में एक रहस्यमयी गुफा मिली है। यह गुफा 10 मीटर चौड़ाई मै और 15 मीटर लंबी बताई जा रही है। गुफा को अंदर से देखने मै बहुत हैरानी होती है जिसमें सफेद रंग का शिवलिंग और शिव की जटाओं का विस्तृत रूप देखने को मिल रहा है। जिसे प्रकृति ने अपने आप संवारा है। गुफा के प्रवेश द्वार की ऊंचाई कम है तथा अंदर पहुंचते ही यह करीब करीब 6 फीट तक होगी ये तो रही आस्था की बात जिसे ग्रामीण अमरनाथ की गुफा से इसकी तुलना कर रहे है।

प्रकृति की कलाकारी

भू विगान्यों के तरीके से देखा जाए तो पहाड़ों मै इस तरह की गुफाओं का निर्माण चूने से होता है, जो पानी के साथ घुलता है और लगातार टपकते हुए पानी से कैल्सियम अलग होता रहता है और एक लंबे समय की अवधि के दौरान अनेक प्रकार की आकृति को जन्म देता है, साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि यह पर्यटन के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। लोगों का हुजूम अभी से लगना शुरू हो गया है। आसपास के गांवों के लोग इसके दर्शन को आ रहे है|

Also Read: पाताल भुवनेश्वर की गुफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *