Skip to content

पिथौरागढ के युवाओ के लिए देहरादून मे देवदूत बनकर आये सी ओ शेखर सुयाल जी | कोरोना

CO Shekhar Suyal

“पिथौरागढ़ से 545 किमी दूर परीक्षा देने दून पहुंचे बच्चों को सीओ सुयाल ने दी शरण

पिथौरागढ़: कोरोना संकट के इस दौर में जहां लोग एक – दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं। रिश्ते – नाते तक दूर होते जा रहे हैं। ऐसे कठिन समय में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है। पिथौरागढ़ से एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए 545 किमी का सफर तय कर देहरादून गए बच्चों की मदद के लिए सीओ सिटी देहरादून शेखर सुयाल आगे आए हैं। उन्होंने अपने निजी प्रयासों से 30 बच्चों के लिए निश्शुल्क रहने व खाने की व्यवस्था की है।

कोरोना के बीच देशभर में प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। ऐसे में दूसरे शहरों में परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के सामने सुरक्षित स्थान पर रहने व खाने की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। इस बीच पिथौरागढ़ से 30 परीक्षार्थी एनडीए की परीक्षा देने देहरादून गए हैं। इन बच्चों की परेशानी को देखते हुए सीओ देहरादून सिटी शेखर सुयाल द्वारा अपने निजी प्रयासों से उनके लिए रहने व खाने की निश्शुल्क व्यवस्था की गई। इससे बच्चों को आत्मबल मिला और उन्हें वास्तविक मदद मिल पाई। बता दें कि इससे पूर्व भी सुयाल ने पिथौरागढ़ में बतौर सीओ रहते कई उल्लेखनीय कार्य किए और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। युवाओ को किसी भी क्षेत्र मे आगे बढने के लिए उनका प्रोत्साहन और सही मार्गदर्शन करने वाले शेखर सुयाल जी को समस्त पिथौरागढ इस महामानवीय कायॅ के लिए आभार जताता है और सलूट करता है।

जय उत्तराखंड पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *