Skip to content

डीडीहाट के चौबाटी मड गाँव में हुआ भीषण अग्निकांड, घर के साथ लाखों का सामान खाक

Fire Accident, Didihat Pithoragarh

दुःख में साथ देना ही सबसे बड़ा धर्म है ।

बड़े दुखः के साथ लिखना पड़ रहा है कि श्री कौस्तुबा नन्द जोशी जी (निवासी: मढ, चौबाटी, डीडीहाट) के मकान में अचानक आग लग गई और मकान जलने से उनको भारी क्षति हुई है, उनके दोनों बच्चे पिथौरागढ़ में पढ़ाई कर रहे हैं जो की इतनी भारी क्षति हो जाने से काफी दुख में हैं, आज गुरुजी पूरी तरीके से टूट चुके हैं। इस क्षति की सम्पूर्ण भरपाई तो हम नहीं कर सकते हैं लेकिन मानवता के नाते आज हमारा कर्तव्य है कि आप लोगों से जितना हो पाए अपनी ओर से कृपया करके मदद कीजिएगा ।

घोर विप्पती के समय में एक छोटी तिनके भर की मदद भी टूटे हुए को पहाड़ बराबर हिम्मत बड़ा देती है । जिसका सब ख़तम हो गया उसको हम अकेले तो सब कुछ नहीं दे सकते पर सभी थोड़ा थोड़ा करक बहुत सहारा दे सकते हैं।

Accident Didihat, Pithoragarh

आओ मानवता की मिसाल पेश करे इस बुरे वक्त में स्वजन को मदद का हाथ बड़ाए ।

Acc No: 11813724032
IFSC: SBIN0009537 (SBI GHORPATTA)
Name: Kaustuba Nand Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *