दुःख में साथ देना ही सबसे बड़ा धर्म है ।
बड़े दुखः के साथ लिखना पड़ रहा है कि श्री कौस्तुबा नन्द जोशी जी (निवासी: मढ, चौबाटी, डीडीहाट) के मकान में अचानक आग लग गई और मकान जलने से उनको भारी क्षति हुई है, उनके दोनों बच्चे पिथौरागढ़ में पढ़ाई कर रहे हैं जो की इतनी भारी क्षति हो जाने से काफी दुख में हैं, आज गुरुजी पूरी तरीके से टूट चुके हैं। इस क्षति की सम्पूर्ण भरपाई तो हम नहीं कर सकते हैं लेकिन मानवता के नाते आज हमारा कर्तव्य है कि आप लोगों से जितना हो पाए अपनी ओर से कृपया करके मदद कीजिएगा ।
घोर विप्पती के समय में एक छोटी तिनके भर की मदद भी टूटे हुए को पहाड़ बराबर हिम्मत बड़ा देती है । जिसका सब ख़तम हो गया उसको हम अकेले तो सब कुछ नहीं दे सकते पर सभी थोड़ा थोड़ा करक बहुत सहारा दे सकते हैं।