Skip to content

इलेक्ट्रिक साइकिल को जाने | खबर पहाड़

Pahadi Log

नालागढ़: आज के दौर में तकनीक इतनी बढ़ गई है कि हर काम को करने के लिए कोई ना कोई नया उपकरण आ ही गया है जिससे कोई भी काम बड़ा ही आसानी और जल्दी से हो जाता है। आपने कई इलेक्ट्रॉनिक चीजों के बारे में सुना होगा। इलेक्ट्रॉनिक साइकिल के बारे में भी सुना होगा पर आपने ऐसी साइकिल के बारे में सुनना है जो उल्टे पैडल मारने से चार्ज हो जाती है। स्पेन की एक कंपनी “रिवोलट” ने इलेक्ट्रिकल साइकिल बनाई है, जिसे ई-बाइक या इलैक्ट्रिक बाइक भी कहते हैं। इस बाइक की दो खास है कि पहली यह ऐप बेस्ड कनेक्टिविटी वाली बाइक है जिससे इसे फेशियल रेक्शन के द्वारा शुरू किया जा सकता है और यूजर सेटिंग लोड की जा सकती है

इस बाइक में वॉइस कंट्रोल के जरिए आप जीपीएस और अन्य एप्लीकेशंस के लिए भी कमांड कर सकते हैं। और उल्टे बदल मारकर इसकी रफ्तार को कम किया जा सकता है और इसकी बैटरी को चार्ज भी किया कर सकते हैं वैसे भी इस इलेक्ट्रिकल साइकिल को आसानी से चार्ज किया जा सकता है । इसके लिए पोर्टेबल बैटरी का इस्तेमाल भी किया गया है।
इस साइकिल का भार कुल 20 किलो से भी कम है।

इस साइकिल में 700 वोट के इलेक्ट्रिकल मोटर का प्रयोग किया। और इस साइकिल की गति 45 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा है इसी साइकिल की बेल्ट इन बैटरी लगभग 4 घंटों में पूरी तरह चार्ज हो जाती है । इसी बाइक में इंटीग्रिटी – सिग्नल से लगे हुए हैं ऐसी बाइक को जब मोड आ जाता है तो उसमें यह सिगनल खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाते हैं इन्हे मैनुअल स्वीट से भी कंट्रोल किया जा सकता है ,इसके अलावा ऑटोमेटिक लाइटिंग के लिए भी सेंसर लगा हुआ है। इस ई -बाइक की कीमत 1.56 लाख से लेकर 2.84 लाख़ की है। इस बाइक की डिलीवरी अगले साल जून से शुरू कर दी जाएगी इसमें एशिया के कुछ बाजार भी शामिल है भारत में इस प्रोडक्ट को पेश करने के लिए कोई योजना नहीं आई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *