Skip to content

जीएसटी कर्मी भूपेंद्र सिंह भाकुनी की शाम सीढ़ियों से गिरकर मौत | हल्द्वानी

News Haldwani

हल्द्वानी तल्लीताल स्थित कार्यालय में मंगलवार की शाम सीढ़ियों से गिरकर घायल हुए जीएसटी कर्मी भूपेंद्र सिंह भाकुनी को समय पर इलाज नहीं मिला। एक अस्पताल ने कोरोना जांच रिपोर्ट न होने का हवाला दिया तो दूसरे में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा जिले के पनिया उड़ियार लक्ष्मेश्वर निवासी भूपेंद्र सिंह भाकुनी (49) पुत्र बच्चन सिंह भाकुनी हल्द्वानी के त्रिलोकनगर मल्ली बमौरी स्थित पान सिंह बिष्ट के मकान में कमरा लेकर रहते थे। मंगलवार की शाम वह तल्लीताल स्थित कार्यालय में सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। अचानक गिरे तो सिर पर चोट लग गई। घायल होने पर साथियों ने उन्हें नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश नहीं की लेकिन कोरोना टेस्ट नहीं होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं कराया जा सका। इसके बाद उन्हें एसटीएच के पास एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच में जांच के लिए भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी के उपनिरीक्षक सतीश चंद्र शर्मा ने परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि कई अस्पतालों का चक्कर काटने के बाद रात 12 बजे एसटीएच पहुंचे थे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *