तहसील पिथौरागढ़ के नेपाल सीमा से लगे झूलाघाट क्षेत्र के ज्यल गांव में धारदार हथियार से हत्या कर फरार हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, खोज बीन करके के बाद आज उसका शव पेड से लटका मिला। धारदार हथियार से वार करने के बाद खुद काली नदी में कूद मारने की बात कहते भागे युवक को तलाश जारी थी। युवती से एकतरफा प्यार करने वाला हत्यारा युवती के लिए शादी के रिश्ते आने से बौखला गया था।
नेपाल सीमा से लगे तड़ीगांव ग्राम पंचायत के ज्याल गांव में रविवार की सायं लगभग छह बजे के आसपास गांव के ही 32 वर्षीय युवक राजेश चंद ने खेतों में कार्य कर रही गांव की ही युवती कविता भट्ट की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक भाग गया था। ग्रामीणों के अनुसार भागते समय वह काली नदी में कूद मारने की बात बड़बड़ाते हुए गया।
सूचना पर पहुंची झूलाघाट पुलिस रविवार सायं से ही हत्यारे की तलाश कर रही थी, और आज दोपहर आरोपी एक पेड से लटका मिला शंका आत्महत्या की ओर ईशारा कर रही।