Skip to content

कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) | अल्मोड़ा

Katarmal Temple

कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) का निर्माण कत्यूरी राजवंश के शासक कटारमल के द्वारा हुआ था यह मंदिर उत्तराखंड मै अल्मोड़ा जिले के अधेली सुनार गांव में स्थित छठी शताब्दी की शिल्प कला का जीवंत उदाहरण है। माना जाता है कि कत्यूरी राजा सूर्य के उपासक थे |

मन्दिर का महत्त्व

पूरी दुनिया में सिर्फ दो ही सूर्य मंदिर हैं, एक कोणार्क में दूसरा कटारमल का सूर्य मंदिर। कटारमल मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको अल्मोड़ा से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। मंदिर परिसर बहुत ही शांत इलाके में है इसके चारों और इतनी शांति है अगर आप ध्यान लगाए तो ऐसा महसूस होगा जैसे प्रकृति की गोद में समा गए हो लोग यहां मेडिटेशन के लिए आते हैं। अगर आप मंदिर परिसर में अकेले भ्रमण करते है तो ऐसा प्रतीत होगा जैसे कि आप इसके निर्माण काल की शताब्दी में आ गए हो। एकदम जीवंत से प्रतीत होने वाली मंदिर की शिल्प कला आपको बहुत ही हैरान कर देगी।

पर्यटन की दृष्टि से

पर्यटन की दृष्टि से इस स्थान का इतना विकास नहीं हो पाया जितना होना चाहिए था। लेकिन दूर दूर से लोग मंदिर के दर्शन को आते है प्रतेक दिन यहां काफी मात्रा में लोग आते है। अगर आपको सुकून की तलाश है तो एक बार यहां का अनुभव जरूर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *