आज बराबीसी पट्टी अंतर्गत देवभूमि देवलथल (पिथौरागढ) में कारगिल शहीद स्वर्गीय श्री गिरीश सिंह सामंत मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन महर्षि दयानंद विद्या मंदिर के मैदान में हुआ | जिसमें उडई और जोशीग़ाव में फ़ाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें उडई की टीम विजेता बनी | दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरष्कार प्रदान किए गए एवं नकद राशि प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में महेंद्र सिंह सामंत (प्रधान लोहाकोट), प्रदीप बसेडा (प्रधान थालगाव), अनिल पाण्डेय (प्रधान उसैल), उडई प्रधान – शंकर सिंह सामंत, नरेश पांडे, सुरेंद्र बसेडा, जगत कन्याल, एम के पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, जगदीश जोशी, संदीप पाण्डेय, गोलू पाण्डेय, योगेश चौहान, भरत चौहान, सुरेश चौहान, हिमांशु, चेतन आदि उपस्थित रहे।