नवंबर महीने की १ तारीख से LPG से जुड़े नियमो मै बदलाव किये जाने हैं (Rules for LPG Booking), जिसमे इंडेन गैस के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर हैं | अब ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर रजिस्टर नंबर् से कॉल या एसएमएस भेजना होगा |
1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी का तरीका भी बदल रहा है, गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब Delivery के लिए वेंडर घर पर आयेगा तो आपको उसके साथ OTP नंबर साझा करना होगा | इसके बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी |