Skip to content

जब घर मे ही रखा हो मौत का सामान | माछीखेत गांव, बेरीनाग

Manjhikhet Berinag Issue | Pahadi Log

घटना बेरीनाग से सटे माछीखेत गांव का है जहाँ एक युवक ने गांव के प्रधान को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक तौर पर बीमार था पहले भी एक बार वह घर से भाग गया था।

घटना को अंजाम देने के पीछे आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

आरोपी का नाम नीरज है जो महज़ 23 साल का था मृतक प्रधान औऱ आरोपी रिस्तेदार है। नीरज कुछ समय से रोजगार गारंटी योजना मैं प्रधान के साथ काम भी कर रहा था। बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन क्या विवाद था यह किसी को नही पता पुलिस आरोपी से पूछताछ मैं लगी है। लॉकडाउन से पहले नीरज सिडकुल की एक निजी कंपनी मैं काम करता था नौकरी जाने से वह गांव आ गया था जहाँ वो रोजगार गारंटी योजना मैं काम कर रहा था। जिस बंदूक से प्रधान की हत्या हुई वह प्रधान के बड़े भाई के नाम से पंजीकृत है। नीरज ने पहले राजेन्द डाँगी के घर से बंदूक चुराई, फिर घटना को अंजाम दिया। गोली पीठ मैं लगी जिस से प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई।

बीते रात प्रधान भोजन के पश्चात आंगन मैं टहल रहा था तभी मौका पाकर नीरज ने गोली चला दी गोली की आवाज़ से आसपास लोग इकट्ठा हुए आरोपी भागकर पास ही बने शौचालय मैं छुप गया। लोगो ने पुलिस को सूचना दी और घेराव कर आरोपी को पकड़ लिया।

फिलहाल राजस्व पुलिस पूछताछ मैं जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *