Skip to content

ऑपरेशन सत्य | 420 ग्राम चरस बरामद

News Uttarakhand, Drug Addiction

कोरोना ने बहुतो की जिंदगी काली कर दी है बहुतायत मात्रा मै लोगो ने पेशा खोया है। लेकिन कुछ ऐसे भी है जो पैसा कमाने के लालच मै गलत राह पर भी चलने को मजबूर है। लॉकडाउन में बेरोजगार होने के बाद एक युवक ने रोजगार के लिए नशे का काम अपना लिया। भले ही उसने अभी नशे के कारोबार मै कदम ही रखा था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास से कुल 420 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी को न्यायालय मै पेश कर सजा सुनाई गई साथ ही उसे जेल भेज दिया गया। ऑपरेशन सत्य के तहत नशे के कारोबार को लगाम देने की कोशिश की जा रही है।

आरोपी इससे पहले भी कई बार बिक्री कर चुका है, खुफिया तंत्रो से मिली जानकारी हरिद्वार बाय पास रोड स्थित नेहरू कॉलोनी थाना से युवक को धर दबोचा चेकिंग के दौरान स्कूटी की लताशी ली गई और लगभग 420 ग्राम चरस बरामद की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *