Skip to content

बाबा नीम करोली महाराज जी | Baba Neem Kiroli Ashram

Kainchi Dham Ashram, Uttarakhand | Pahadilog

उत्तराखण्ड की धरती देवताओं की धरती मानी जाती है। जहां देवता खुद निवास करते हो वहां भला ज्ञानी सिद्ध पुरुषों की बात ना हो ऐसा सम्भव नहीं है। ऐसे ही है हमारे महा दयालु कृपालु बाबा नीम करौली जी (Baba Neem Kiroli) महाराज।

आइए जानते है उत्तराखण्ड में कहां है बाबा जी का आश्रम।

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में कैची धाम (Kainchi Dham Temple) नाम से प्रसिद्ध आश्रम तथा हनुमान जी का मन्दिर है।

हल्द्वानी से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर बाबा नीम करोली महाराज जी का आश्रम (Baba Neem Kiroli Ashram) है। यह कैंची धाम आश्रम से भी प्रसिद्ध है। लगभग डेढ़ घंटे का सफर हल्द्वानी से कैंची धाम आश्रम तक का है। बाबाजी के चमत्कारों से प्रभावित दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। माना जाता है कि बाबा जी हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि खुद बाबा जी हनुमान जी के अंश थे। बाबा जी की प्रसिद्धि देश ही नहीं विदेशों तक भी थी उनके बहुत सारे भक्त विदेशों से उनके दर्शन के लिए यहां आया करते है। यहां आकर Apple के स्टीव जॉब्स और Facebook के जुकरबर्ग को भी अपने काम मै मिली सफलता।

जुकरबर्ग के मुताबिक उन्हें भी वहां जीवन को बदलने वाले एक आध्यात्मिक प्रतिबिंब का एहसास हुआ था। भारतीय आध्यात्म से बेहद प्रभावित स्टीव जॉब्स 1970 के आसपास उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बने कैंची धाम आश्रम (Kainchi Dham Ashram) आए थे। हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जूलिया रॉबर्ट भी नीम करौली बाबा से बेहद प्रभावित रही हैं, और भारतीय आध्यात्म में उनकी रुचि भी उन्हीं की वजह से रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *