Skip to content

चार धाम यात्रा के लिए हटी कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता | Jai Uttarakhand

Char Dham Yatra, News Pahadi Log | Uttarakhand Online

यू तो कोरोना की मार हर जगह है वही चारधाम यात्रा पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। जहाँ पिछले साल तक यात्रियों से चारों धामों मै भक्त लोग भरे रहते थे वही इस साल बहुत ही कम जान पड़ते है। वही सरकार ने अनलॉक 5 मै काफी सारे बदलाव किये है जिस से शरधालुओं की मात्रा मै इजाफा हो इसके तहत सरकार ने कोरोना की रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। जिस से अब श्रद्धालुओं की संख्या मै इजाफा देखने को मिल रहा है।

केदारनाथ की हवाई सेवा शुरू

केदारनाथ के लिए हवाई सेवा का संचालन 9 अक्टूबर से बताया जा रहा है। इससे पहले डीजीसीए की टीम हैलीपैड और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण और मौसम की जानकारी भी लेगी। हवाई सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रारंभ हो गई हैं। कोरोना के चलते अब तक केदारनाथ के लिए हवाई सेवा प्रारंभ नहीं हो पाई थी। लेकिन अब विशेष व्यवस्थाओं के साथ राज्य सरकार से अनुमति मिल गई है। गाइड लाइन को ध्यान मै रखते हुए हवाई सेवा निम्न स्थानो से है। साथ ही किराये का विवरण भी आपको GMVN द्वारा संचालित वेबसाइट ( https://gmvnonline.com/ ) से प्राप्त कर सकते है।

गुप्तकाशी से – केदारनाथ
फाटा से – केदारनाथ
सिरसी से – केदारनाथ

ऑनलाइन बुकिंग ( https://heliservices.uk.gov.in )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *