Skip to content

पिथौरागढ मे जन्मी और पली-बडी पहाड की चेली मनीषा बनी आईआईटी दिल्ली मे भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर

Dr Manisha T Joshi | Pahadi Log

पिथौरागढ मे जन्मी और पली – बडी पहाड की चेली मनीषा बनी आईआईटी दिल्ली मे भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर

| बहुत – बहुत बधाई ।

डॉ. मनीषा आईआईटी दिल्ली में बनी भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर

अल्मोड़ा: यहां ग्राम बिंता निवासी, डॉ. मनीषा ठकुराठी जोशी आई.आई.टी. दिल्ली में भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर बनी हैं। इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। विश्वविख्यात यूनिवर्सिटी वासेल स्विट्जरलैंड और यूनिवर्सिटी वाटरलू कनाडा से पढ़ाई के बाद मनीषा ने हाल में आईआईटी दिल्ली में भौतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर का पदभार ग्रहण किया है।

पिथौरागढ़ में जन्मीं मनीषा ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा वहीं से की। पंतनगर यूनिवर्सिटी से एमएससी के बाद मनीषा ने आई.आई.एस.सी. बंगलौर से पीएचडी की। क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण की मिसाल बनीं डॉ. मनीषा की इस उपलब्धि से उनके पिता होशियार सिंह, माता शकुंतला ठकुराठी, सास कलावती जोशी को भी खुशी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *