हल्द्वानी मैं नैनीताल रोड स्थित टेडी पुलिया के पास बिजली का तार गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई |
बताया जा रहा है, कि युवक दमुआ ढूंगा का निवासी है। हाई वोल्टेज की तार साइकिल चलाते युवक के उपर जा गिरी औऱ देखते ही देखते आग की लपटों ने उसको पकड़ लिया और चारों ओर धुँवा हो गया। शव को काठगोदाम पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह घटना विधुत विभाग की लापरवाही का नतीजा है।