Skip to content

हनुमान धाम मंदिर रामनगर | Hanuman Dham Temple

Hanuman Dham Temple, Ramnagar | Pahadi Log

रामनगर से लगभग 8 किमी दूर स्थित हनुमान धाम (Hanuman Dham Temple, Ramnagar) बहुत ही सुंदर मंदिर है जो हनुमान जी के विशाल मंदिरों मै से एक है। कार्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत स्थित यह मंदिर छोई मै पड़ता है।

हनुमान धाम छोई रामनगर भगवान हनुमान को समर्पित सर्वश्रेष्ठ मंदिरों में से एक है। मंदिर के आसपास का इलाका इतना सुंदर और शांत है जहाँ विचरण करने पर मन को तृप्ति होती है। मंदिर के चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का परिवेश महसूस होता है। मन्दिर मै पंचमुखी हनुमान जी की की अद्भुत मूर्ति स्थापित है।

हनुमान धाम मंदिर पर्यटन की दृष्टि से (Hanuman Dham, Ramnagar for Tourists)

अपने परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। जगह बहुत शांत और सुखद है मंदिर अत्यंत अद्भुत लगता है। जो भी पर्यटक कार्बेट नेशनल पार्क घूमने आते हैं वह जरूर हनुमान मंदिर भी जाते हैं। हनुमान मंदिर धाम रामनगर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।

Hanuman Dham, Ramnagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *