Skip to content

सर्द मौसम पर ला नीना (La Nina) का कहर

La Nina Effect, Pahadilog

कड़ाके की ठंड क्या होती है सायद इस साल वो भी पता लग जायेगी एक ओर कोरोना की मार और दूसरी ओर ठंड का प्रहार साल 2020 सभी लोगो के लिए बहुत ही कष्टकारी साबित हुआ हैं, भले ही देश मैं कोरोना के मामले कम हो रहे हो लेकिन बढ़ती ठंड कुछ और ही संकेत दे रही है |

क्या है ला नीना ? (What is La-Nina)

ला नीना (La Nina) और अल नीनो (El Nino) एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जो समान रूप से कार्य करते है एक गर्म है तो दूसरी ठंडी | ‘ला नीना’ और ‘अल नीनो’ (La Nina and El Nino) दोनो ही समुद्री प्रक्रिया है।

ला नीना (La Nina) के तहत समुद्र में पानी ठंडा होना शुरू हो जाता है। समुद्र का पानी पहले से ही ठंडा होता है, लेकिन इसके कारण उसमें ठंडक और बढ़ती है। इसी का असर हवाओं पर पड़ता है। जबकि अल नीनो (El Nino) में समुद्र का पानी गरम होता है और उसके प्रभाव से गर्म हवाएं चलती हैं। दोनों ही क्रियाओं का असर सीधे तौर पर भारत के मॉनसून पर पड़ता है।

ला नीना, अल नीनो से ठीक विपरीत कार्य करती है। प्रशांत महासागर में अल नीनो द्वारा पैदा किए गये सूखे की स्थिति को ला नीना बदल देती है लेकिन साथ ही यह भारत मै कड़ाके की ठंड का कारण भी बनती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *