सरकार ने सभी डीएम को एक अक्तूबर को स्कूल खोलने के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी। अभिभावक, स्कूल प्रबंधकों से विचार विमर्श के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया था, पर 10 अक्तूबर तक भी सभी जिलों की रिपोर्ट सरकार को नहीं मिली।
सभी डीएम से रिपेार्ट ली जा रही है। 14 अक्तूबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में स्कूलों पर विचार किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उत्तराखंड के अभिभावक फिलहाल बेसिक और जूनियर स्तर के स्कूलों को पूरी तरह से बंद रखने के पक्ष में हैं। सरकार के निर्देश पर जिला स्तर पर अभिभावक और स्कूलों से की गई रायशुमारी में अभिभावकों की यह राय सामने आई है।