यू तो देश भर मैं आईपीएल के मैच होने से सट्टा बाज़र गरम है | सट्टा बाजार पहाड़ो मैं भी अपनी जड़ें पसार चुका है। जुवे की लत न जाने कितने घरों को बर्बाद कर चुका है, जिस से महाभारत काल के पांडव भी नही बच पाए थे। लेकिन ऐसा क्या है जो लोग इस से बच नही पाते शायद कम समय मैं ज्यादा पैसा कमाने के लालच मैं जो है वो भी गवा बैठते है।
यह भी पढ़ें जब घर मे ही रखा हो मौत का सामान | माछीखेत गांव, बेरीनाग
पूरे देश मे सटोरियों का कारोबार चरम पर चल रहा है। वही प्रसाशन भी मुस्तैदी से सटोरियों को ढूढ़ ढूढ़ कर निकाल रही हैं।