Skip to content

Unlock 4 | उत्तराखंड से दिल्ली जाना हुआ आसान

Uttarakhand to Delhi | Pahadi Log

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते 6 माह से बंद अंतरराज्यीय बस सेवा 29 सिंतबर से सुरु होने के आसार नजर आ रहे है। बस इंतज़ार है तो गाइड लाइनर का।

कुमाऊं से दिल्ली के लिए टोटल 45 बसों का लिस्ट आ गई है, जिसमे से नैनीताल मंडल से 35 बसें तथा टनकपुर मंडल से 10 बसो का रुट निर्धारित हो गया है जहाँ टनकपुर मंडल की बात करे तो टनकपुर से दिल्ली के लिए 5 बसें पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए 3 बसे तथा लोहाघाट से 2 बसे निर्धारित की गई है।

वही नैनीताल मंडल की बात करे तो निम्न है।

  • नैनीताल से दिल्ली 4
  • अल्मोड़ा से दिल्ली 2
  • रानीखेत से दिल्ली 2
  • रामनगर से दिल्ली 5
  • भवाली से दिल्ली 2
  • हल्द्वानी से दिल्ली 6
  • काठगोदाम से दिल्ली 6
  • काशीपुर से दिल्ली 3
  • रुद्रपुर से दिल्ली 5

“बता दे ये सभी साधारण बसे होंगी फिलहाल AC बसें तथा VOLVO को चलाने की अनुमति नही मिली है।”

फिलहाल निगम को सरकार की ओर से आने वाले गाइड लाइन का इंतज़ार है गाइड लाइन आते है बसें सुरु हो जाएंगी | वही किराये को लेकर दो राय आ रही है, कयास लगाए जा रहे है कि रोडवेज का किराया बढ़ाया जाएगा वही निगम की ओर से इस बात की पुष्टि नही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *