नालागढ़: 17 अगस्त नालागढ़ कॉलेज में सोमवार से शुरु होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो गई है| कॉलेज को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। पिछले कल वार्षिक परीक्षा का पहला पेपर लिया गया। सोमवार से बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी के छठे सेमेस्टर के लिए वार्षिक परीक्षाएं शुरू कर दी गई इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने कमेटी का भी गठन किया था यह कमेटी बाहर से आने वाले हर विद्यार्थियों की जांच व सैनिटाइज करेगी उसके बाद ही उसे सीटिंग प्लान के बारे में जानकारी दी जाएगी और उससे पेपर लिया जायेगा।
कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया के बाद और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूरे नियम लागू किए जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों अपने रिस्क पर परीक्षा देने आएंगे। उन्हें कॉलेज की ओर से एडमिट कार्ड दिया गया है| परिसर को परीक्षा के उपरांत तथा परीक्षा पूर्व प्रत्येक स्तर में पूर्ण रुप से सैनिटाइज किया जाएगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व छात्र छात्राओं को थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। कॉलेज प्रबंधन ने एच.आर.टी.सी, पुलिस व एस.डी.एम को भी सूचित कर दिया है।
Also Read: गरीब छात्रा की नैनीताल डीएम ने भरी फीस