Skip to content

गरीब छात्रा की नैनीताल डीएम ने भरी फीस, पूरी कर पायेगी इंजीनियरिंग की पढाई

Kanika Joshi

आजकल लोग हर चीज़ में सोशल मीडिया का इस्तेमाल भरपूर कर रहे हैं। वहीं कोटाबाग की एक छात्रा कनिका जोशी ने जब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात साझा की है। उसने सोशल मीडिया के माध्यम से डीएम सचिन बंसल से मदद की गुहार लगायी थी। कनिका ने बताया कि वह पिथौरागढ़ के सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की छात्रा है। इस साल उसका आखिरी वर्ष है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह कॉलेज की फीस नहीं भर पा रही थी और परिवार भी कोरोना महामारी के कारण बहुत संघर्ष करके जीवन व्यतीत कर रहा है।

कनिका के चार भाई बहन है तथा उसके पिता ने उसकी पढाई के लिए बैंक से लोन भी लिया था, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर पड़ने के कारण वह फीस जमा नहीं कर पा रही थी जिस कारण उसने सोशल मीडिया पर नैनीताल के डीएम से मदद की गुहार लगायी।

Also Read: पी जी कॉलेज नालागढ़ में शुरू हुई वार्षिक परीक्षाएं

जब सोशल मीडिया के जरिए डीएम तक ये बात पहुचीं तो वो भी दिल खोलकर सामने आये और कोटाबाग में बाल विकास परियोजना के तहत आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई। डीएम के इस मदद के लिए कनिका ने उनका धन्यवाद किया तथा भाविष्य में ऐसे ही सबकी मदद करने का आश्वासन भी दिया। कनिका के घरवालों ने भी तहे दिल से डीएम की इस बड़ी मदद के लिए उनका धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *