Skip to content

बेरोजगारी के खिलाफ धरने में कांग्रेस ने किया त्रिवेंद्र सरकार का विरोध

Strike by Congress | City Pithoragarh

पिथौरागढ़: उत्तराखडं में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए हुए आज पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने विरोध जताया। इस समय राज्य में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। आज पूर्व विधायक मयुख महर जी के नेतृत्व में व जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर की मौजूदगी में समस्त कांग्रेस संगठनों ने प्रदेश सरकार को घेरा व नींद से जगाने का काम किया |

उत्तराखंड मौजूदा समय में भयंकर बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, व केंद्र व राज्य की निर्वाचित सरकार मौन व गूंगी बहरी हो चुकी है |

हमारा नारा रोजगार मेरा अधिकार है रोजगार दो।

इस भारी संकट के समय में जहाँ एक तरफ उत्तराखंड के युवाओं को बेरोजगारी का सामना रहा है, वहीं दूसरी तरफ त्रिवेंद्र सरकार विज्ञप्ति निकाल कर एवं युवाओं से फॉर्म के पैसे लेकर राजकोष भरने में लगी हुई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर ने कहा की भाजपा ने बेरोजगारी के नाम पर उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाई है,सरकार के आते ही न तो बेरोजगारों को रोजगार मिला ना ही कोई परीक्षा वक़्त पर होती है। युवा जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर ने कहा उत्तराखंड में हर बेरोजगार युवा इस सरकार की सभी नीतियों से परेशान हो चुका है, और उनको दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर दिया है।

इस विषय पर कार्यकर्ताओं ने कहा की इस वर्ष ९५ हज़ार से अधिक पदों के लिए २ लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किये तथा उनसे ५०० से रुपए फीस के लिए गए लेकिन ये सब पद हवा गए। उन्होंने कहा ये सब सरकार की मिली भगत है जिससे वे अपना राजकोष भर रहे हैं। चेतावनी देते हुए कांग्रेस ने कहा की वे उत्तराखंड के युवाओं के साथ हैं, तथा उनके साथ इस तरह की कोई तानाशाही नहीं होने देंगे देंगे। सरकार से इसका जवाब माँगा जायेगा। यहां महिपाल वल्दिया, कुंडल महर, संतोष गोस्वामी, शुभम विष्ट, खीमराज जोशी, जितेंद्र महर, गजेंद्र वल्दिया, पुष्कर खड़ायत, राजेश शर्मा, हिमांशु ओझा, दीपक लुंठी, कैलाश जोशी, जावेद खान, प्रकाश देवली, रोहन सौन, राहुल लुंठी, जगदीश धामी, पवन शर्मा, मनोज सिंह, रोहित भट्ट, रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *