Skip to content

उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र पर छाया कोरोना कहर

Prem Chandra Agarwal, Uttarakhand Corona Positive

जैसा कि 23 सिंतबर से उत्तराखंड मैं विधान सभा सत्र प्रारम्भ होने जा रहा है लेकिन कोरोना का प्रकोप हर जगह छाया हुआ है। वर्तमान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Prem Chandra Agarwal) कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देकर जांच रिपोर्ट साझा की। उन्होंने हाल ही दिनों में उनसे संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि सभी अपनी अपनी जांच करवा ले। दरअसल 23 सितंबर से राज्य में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही विधानसभा अध्यक्ष कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिनको हल्द्वानी से देहरादून पहुचाया गया, इंफेक्शन बढ़ जाने के कारण इंदिरा हृदयेश को दून से मेदांता रेफर किया गया।

https://www.facebook.com/232901336809764/posts/2806812116085327/?sfnsn=wiwspmo&extid=L2Y9Mo122T1hdqpT

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी नेता बीते दिनों एक के बाद एक कोरोना से प्रभावित हुए है। जहा उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बंसीधर भगत को भी कोरोना वायरस ने प्रभावित किया। बीते शानिवार विधानसभा अध्यक्ष खुद से आइसोलेशन मैं चले गए है। अब देखना ये है कि विधान सभा का सत्र चलाने मैं किन – किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा सत्र सुचारू रूप से चलेगा या रद्द कर दिया जाएगा कुछ कहा नही जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *