Skip to content

उत्तरांचल भ्रांति सेवा संस्थान दिल्ली ने किया निगमबोध घाट का सौन्दर्यीकरण

Uttarakhand News

राजधानी दिल्ली मे कश्मीरी गेट के सामने निगमबोध घाट को कौन नही जानता, यहा पर रोज हजारो शवो की अन्तेष्ठी की जाती है | यहा पर हमेशा गन्दगी का भरमार लगा रहता है, जिसे उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान के सेवामित्र निस्वार्थ भाव और सच्चे मन से साफ करते है |

आज दिनांक 13 सितंबर 2020 को उत्तराखंड के सुर सम्राट और भ्रात्रि सेवा संस्थान के पूर्व सलाहकार आदरणीय स्वर्गीय श्री हीरा सिंह राणा जी स्मृति मे उनकी धर्मपत्नी और उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान की नवनियुक्त सलाहकार श्रीमती विमला राणा जी ने निगमबोध घाट मे हजारो प्यासे लोगो की प्यास बुझाने के लिए एक प्याऊ भेट किया | जिसके लिए सभी सेवा मित्र विमला राणा जी का आभार प्रकट करते है, वही दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के गाजीपुर थाने के थानाप्रभारी और कोरोना योद्धा श्री प्रेम सिह नेगी जी ने अपने पिताश्री स्वर्गीय श्री मुरली सिंह नेगी जी स्मृति मे एक स्टील बाक्स सप्रेम भेट किया जिसके लिए एसएचओ साहब का हार्दिक अभिनन्दन करते है |

आज के दिन उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान के सेवा मित्रौ पर निगमबोध घाट के सामने हनुमान जी के मंदिर पर खीर भण्डारा कराया गया, और सैकड़ो भूखे प्यासे लोगो गाडी वाले ऑटो वाले को खीर खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया हमारे सेवा मित्र दिल्ली – एनसीआर के कोने – कोने से आकर सच्चे मन से घाट पर सेवा देते है | जिसमे दिल्ली पुलिस के अधिकारीयो से लेकर एमसीडी, डीडीए, बीसईएस, और अस्पताल के फार्मासिस्ट से लेकर डाक्टर तक शामिल है सभी सेवा मित्र अपना खर्चा स्वयं निर्वहन कर यहा आते है, और अपना कीमती समय निगमबोध घाट मे देकर लाखो लोगो का आशीर्वाद प्राप्त करते है, जिसके लिए सभी सेवा मित्रो का दिल से धन्यवाद दिल से सलूट |

2 thoughts on “उत्तरांचल भ्रांति सेवा संस्थान दिल्ली ने किया निगमबोध घाट का सौन्दर्यीकरण”

  1. NAVEEN CHANDRA BADHANI

    I belong to Nainital Living in Shahdara Delhi 32.My heart felt with pride after knowing about this organization. I would like to volunteer, in future if you like.
    Thanks
    Naveen Chandra badhani
    9911714567

  2. पुष्पा रावत

    आज आपका काम सराहनीय। था मुझे पता है की हम उतराखंडी ईमानदार और मेहनती। भोहोत होते है । इस लिए मैंने दिल्ली छोड़कर रिवर्स पलायन किया अपने उत्तराखंड संवारने के लिए आज ऑल वेदर रोड जो एवरी वेदर ब्रोकन रोड बन चुकी है । आपको उतराखंड को संवारने के लिए पहाड़ों पर भी आने की जरूरत है । आपके कार्य। सराहनीय होते है । धन्यवाद। जय पहाड़ियत । जय भवानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *