उत्तराखंड के आईएएस अफसर और टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल (Mangesh Ghildiyal) को चार साल के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर नई जिम्मेदारी मिली है। डीएम मंगेश ने उन्हें नया दायित्व मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में काम के लिए चुना गया है। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक जे श्रीनिवासन ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश से उन्हें रिलीव करने को कहा है। घिल्डियाल को नई जिम्मेदारी तीन हफ्ते में संभालनी होगी।

बता दें कि 2012 बैच के आईएएस अफसर मंगेश घिल्डियाल राज्य के लोकप्रिय नौकरशाहों में से हैं। रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी रहते हुए केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका रही। टिहरी के जिलाधिकारी के तौर पर कोरोनाकाल में प्रभावी भूमिका के लिए वह काफी चर्चित रहे हैं।
9 lotto and gd lotto also 4d lotto availabe online https://www.facebook.com/beli4donline
4d Lotto Online Trusted Site. Proven more than 15 Years.
It’s good informations