Skip to content

मुख्यमंत्री का पिथौरागढ़ दौरा | बेरोजगारों को सौगात

CM Rawat at Pithoragarh

जैसा कि आपको पता है बीते दिन प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर पिथौरागढ़ के बेरोजगारों इस दिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। उत्तराखण्ड की त्रिवेन्द्र सरकार से खासा निराश बेरोजगारों का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने पूरे देश में इस दिन बेरोजगार दिवश घोषित करने की मांग की। साथ ही त्रिवेन्द्र सरकार ने आनन – फानन में पिथौरागढ़ का दौरा किया जिससे बेरोजगारों में रोष को कम करने का एक सटीक उदाहरण प्रतीत होता है। पिथौरागढ़ जिले के दो दिवशीय भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र तहसील बंगापानी के राजकीय इंटर कालेज बरम में आपदा प्रभावितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में लोगो की समस्याएं सुनी साथ ही आपदा में हताहत हुए लोगो के प्रति सांत्वना दी और सरकार द्वारा दी जा रही राहत सामग्री का भी जायजा लिया।

रावत सरकार ने पिथौरागढ़ में विकास कार्यों हेतु कुल 112 करोड़ की लागत के 27 विकास कार्यों का लोकापर्ण व शिलान्यास किया । सरकार के साढ़े तीन साल पूरे हो रहे हैं, और इन सालों में राज्य के विकास हेतु जो भी वादे किए थे उनमें से अधिकांश पूरे करने का दावा किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान में हमारे द्वारा स्वरोजगार की दिशा में निरतंर प्रयास किये जा रहे हैं ताकि हमारे प्रदेश की युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर बन सके और दूसरों को रोजगार से जोड़ सके।

नितिन सिंह रावत फेसबुक पेज से

स्वरोजगार में 800 करोड़ की सोलर फार्मिग का कार्य प्रारंभ भी हो गया है, इसके साथ ही कैम्पा के तहत 40 हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही 10 हजार युवाओं को मोटर बाईक टैक्सी भी दी जाएगी। जल्द ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 4 हजार नयी भर्तियां भी सम्पन्न कराई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *