जैसा कि आपको विदित है लॉक डाउन के चलते वित्ति घाटे से उभरने के लिए सरकारी कर्मचारी के एक दिन का वेतन काटा जा रहा था जो फिल्हाल अब नही कटेगा | सोमवार को वित्त सचिव अमित नेगी की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्री, राज्यमंत्री, दर्जा प्राप्त, दायित्वधारियों आदि के वेतन से कटौती जारी रहेगी। वित्त ने एक अक्तूबर से इस आदेश को लागू माना है। माना जा रहा है कि इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा।
इस बार कोरोना के कारण प्रदेश सरकार को वित्तीय रूप से दबाव का सामना भी करना पड़ रहा है। वित्त विभाग के मुताबिक कर्मचारियों को बोनस देने पर लगभग 100 करोड़ रुपये का वित्तीय भार प्रदेश सरकार को हर साल वहन करना होता है। ऐसे में बोनस को लेकर भी प्रदेश सरकार की निगाह केंद्र पर टिकी हैं |